विदिशा नगर: कांग्रेस का बीजेपी पर तीखा हमला, विजयवर्गीय से माफी मांगने की मांग
जिला कांग्रेस कमेटी ने जालोरी गार्डन में प्रेस वार्ता कर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कड़ी निंदा की। कांग्रेस ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर महिलाओं और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर अभद्र टिप्पणी कर विजयवर्गीय ने भारतीय संस्कृति की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि मंत्री माफी नहीं मांगते तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।