राजपुर: ओकरा में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, पेनाल्टी शूटआउट में भेस्की की टीम बनी विजेता
ग्राम पंचायत ओकरा में आज फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें नरसिंहपुर और भैस्की के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। पेनल्टी शूटआउट में परिणाम सामने आया।भेस्की की टीम विजेता रही। विधायक उद्धेश्वरी पैकरा इस समापन मुकाबला के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी।