बरही: ग्राम करेला में युवक से मारपीट, गंभीर हालत में बरही अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर
Barhi, Katni | Oct 29, 2025 बरही थाना क्षेत्र के करेला में एक युवक के साथ मारपीट की गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया,पुलिस की मदद से बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया,जानकारी के अनुसार रामकुमार बर्मन पिता मलाई बर्मन उम्र 30 साल को गांव के राजू यादव ने मारपीट किया है जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस की मदद से बरही अस्पताल में भर्ती किया गया हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने रेफर किया गय।