गलोड़: पुंदड़ में एक साथ जली पति-पत्नी की चिताएं, भल्लू पुल के समीप बस हादसे का शिकार हुआ दंपत्ति
जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बरठीं में हुए बस हादसे का शिकार पुंदड़ गांव का दंपत्ति हुआ है। उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत दैण के तहत आने वाले पुंदड़ क्षेत्र के पति-पत्नी रिश्तेदारों के घर गए हुए थे। वहां से लौटते समय बरठीं के तहत भल्लू पुल में निजी बस पर पहाड़ आकर गिर गया। मलबे में दबकर दंपत्ति की मौत हो गई है।