गल्ला मंडी से पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाए गए 40 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को गुरुवार को रात लगभग 9 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि गल्ला मंडी में कोई खुले में शराब पी रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिंगपुर निवासी सत्यवीर यादव उम्र 40 वर्ष पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला दर्ज किया है।