पाकरटांड: कामाख्या मंदिर, असम के श्री श्री 1008 सचिन्द्र नाथ महाराज रामरेखा धाम पहुंचे, डीसी से की मुलाकात
कामाख्या मंदिर असम के श्री श्री 1008 सचिंद्रनाथ महाराज शनिवार को 11:00 बजे रामरेखा धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने धाम के महंत अखंड दास जी महाराज से मुलाकात की और उन्होंने गुफा में भी दर्शन किए ।इसके बाद उन्होंने डीसी सिमडेगा से मुलाकात करते हुए राजकीय रामरेखा महोत्सव की सफलता के लिए धन्यवाद दिया साथ उन्होंने आशीर्वाद भी दिये।