गोरखपुर: डुमरी गांव बखरिया टोला में भाई ने पेंशन हड़पने के लिए की दिव्यांग भाई की हत्या, एसपी सिटी गोरखपुर ने दी जानकारी
खोराबार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव बखरिया टोला में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय रामनिवास निषाद की मौत हो गई थी,जांच पड़ताल में पता चला कि छोटे भाई अमरजीत निषाद ने ही अपने दिव्यांग भाई की हत्या की थी।छोटे भाई अमरजीत निषाद और उसकी पत्नी श्यामरथी देवी शराब पीने में पेंशन का पैसा खर्च कर देते थे।उक्त जानकारी शुक्रवार दोपहर 1 बजे प्राप्त हुआ है।