दाड़लाघाट: ग्याणा पंचायत के गांव कश्यालु में आज 125 लोगों ने करवाई अपनी स्वास्थ्य की जांच
ग्राम पंचायत ग्याणा के गांव कश्यालु में आज रविवार दोपहर एक बजे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ज़िला परिषदसदस्य हीरा कौशल ने किया। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ,आंख रोग विशेषज्ञ,त्वचा रोग विशेषज्ञ, हड्ड़ी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टरों ने 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। हीरा कौशल ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर लाभप्रद होते है