सेवढ़ा: ग्राम भगुवापुरा में वन विभाग और ग्रामीणों ने 5 फुट का मगरमच्छ नाले से पकड़कर सिंध नदी में छोड़ा, वीडियो वायरल
Seondha, Datia | Nov 8, 2025 सेवडा ब्लॉक ग्राम भुगुवापूरा में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के नाले के पास 5 फुट का मगरमच्छ वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से पड़कर सिंध नदी में छोड़ा जिसे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्छ कई महीनो से नाले में था कई बार देखा गया किसानो को खेत पर आने जाने वाले लोगों को डर बना रहता था गांव में डर का माहौल