पालीगंज: रेगनियाडीह गांव के मतदाताओं ने मतदान केंद्र की मांग के लिए किया वोट का बहिष्कार
Paliganj, Patna | Oct 29, 2025 पालीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेगनियाडीह गांव के वोटरों ने मतदान केंद्र की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया है। बहिष्कार कर रहे लोगों ने कहा कि 3 किलोमीटर की दूरी तय कर सभी लोगों को मतदान केंद्र पर जानी पड़ती है। जिससे काफी परेशानी होती है, प्रशासन उनके गांव में ही मतदान केंद्र बनाए। मामला बुधवार की दोपहर 3:11 करीब की है।