नांगल चौधरी: गांव डाकोडा में मंदिर के पुजारी का सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा गायब, ग्रामीणों ने टेंपो में बैठकर जाते देखा
शिकायत में उन्होंने बताया कि वे मूल निवास गांव बोक्शा जिला बक्सर बिहार के रहने वाले हैं। यहां पर इस समय वे गांव डाकोड़ा स्थित मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत हैं। उनका करीब 14 साल का बेटा अमन दुबे कक्षा सातवीं का छात्र है। वह राजस्थान के गांव शाहपुरा में सरकारी स्कूल त्रिवेणी धाम में जाता है। अमन पिछले कुछ समय से अपने पिता के साथ मंदिर में ही रह रहा था।