करछना: धरवारा गांव के सामने आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में गिट्टी लदा डंफर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा, चालक सुरक्षित
करछना थाना के धरवारा गांव के सामने शनिवार को झांसी का रहने वाला डंपर चालक गिट्टी लड़कर मार्ग से गुजर रहा था। उसी दरमियान धरवारा गांव के सामने पहुंचने पर अचानक सामने आवारा जानवर आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में चालक अनियंत्रित हो गया और गिट्टी लदा डंपर मार्ग के बगल गड्ढे में पलट गया। हादसे के बाद मार्ग से गुजरने वाले लोगों की भीड़ जुट गई।