हमीरपुर: आपदा के समय भाजपा के नेता कर रहे हैं फिजूल बयानबाजी- पूर्व विधायक अनीता वर्मा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा ने आपदा को लेकर भाजपा के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है। हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनीता वर्मा ने कहा कि आपदा के समय में केन्द्र सरकार आर्थिक मदद देनी चाहिए और समय पर ही पहाडी क्षेत्रों में स्थिति को संभालना पडता है और उस समय तो प्रदेश सरकार ने पूरी कोशिश की है ।