महमूदाबाद: सुरखूपुरवा गांव में रास्ते को लेकर विवाद, पीड़ित ने कई जगह दिए प्रार्थना पत्र, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई
सदरपुर क्षेत्र के सुरखूपुरवा गांव में जमीन के रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। पीड़ित के द्वारा बताया गया कि मैं यहां पर जमीन खरीदी थी उसके बाद घर बनाया था और जो है जमीन पड़ी थी वह परती की जमीन थी। जिसमें पक्षियों के द्वारा दीवाल उठा ली गई है जिससे हमारा निकालने का रास्ता बंद हो रहा है, समस्या को लेकर कई जगह पर प्रार्थना पत्र दिया हूं।