कन्नौज: कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में सजी आतिशबाजी की मार्केट, फतेहपुर में हुए हादसे के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट
कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में सजी आतिशबाजी की मार्केट,फतेहपुर में हुए हादसे के बाद कन्नौज प्रशासन अलर्ट आपको बताते चलें तो कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में आतिशबाजी की दुकानों लगाई गई हैं दुकानदारों को इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है इसी बीच फतेहपुर में पटाखा मार्केट में आग लगने के कारण बड़ा हादसा हुआ है जिसको देखते हुए कन्नौज प्रशासन में भी अलर्ट