सुकमा: अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम 'पालागुड़ा एवं गुंडराजगुडेम' में सुकमा पुलिस प्रशासन ने स्थापित किए 2 नवीन सुरक्षा कैंप
Sukma, Sukma | Sep 22, 2025 जिला सुकमा के सुदूर अंचल क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन अभियान एवं विकासात्मक कार्यो में तेजी लाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन से संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र एल्मागुंडा - सिलेगर एक्सिस में लगातार एक साथ माओवादियों के कोर जोन अति संवेदनशील माओवादी प्रभावित क्षेत्र 02 ग्राम में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया।