आदापुर: महावीरी झंडा के अवसर पर आदापुर प्रखंड के लतियाहीं पंचायत में डीएसपी, थानाध्यक्ष व वीडियो की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न
महावीरी झंडा के अवसर पर आदापुर प्रखंड के लतियाहीं पंचायत में डीएसपी, थानाध्यक्ष व प्रखंड विकास पदाधिकारी की देख रेख में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाला गया। जुलूस को लेकर विशेष सतर्कता रखी गई एवं वरीय पदाधिकारी के द्वारा लगातार निरीक्षण किया गया। रक्सौल अनुमंडल के सभी जगहों पर शांति ढंग से महावीरी जुलूस निकाला गया।