घोरावल: राजस्व निरीक्षक द्वारा गाड़े गए पत्थर को दबंगों ने उखाड़कर फेंका, धान की फसल को किया नष्ट, 7 के खिलाफ घोरावल कोतवाल
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव में राजस्व निरीक्षक द्वारा गाड़े गए पत्थर को दबंगों द्वारा उखाड़ कर फेंकने और मेड़ काटने धान की फसल को नष्ट करने का मामला सामने आया है पीड़ित की शिकायत पर घोरावल कोतवाली पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है खुटहा गांव निवासी का रामलखन पुत्र छवीनाथ ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि आराजी नंबर 894 में माननीय न्या