चांडिल: चौका ओवर ब्रिज के पास पिकअप वैन का टायर फटने से वैन पर बैठा व्यक्ति घायल
चौका थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग एनएच 33 पर शुक्रवार की सुबह को कुकड़ू से सब्जी लेकर जमशेदपुर जा रही पिकअप वैन की आगे की टायर अचानक फटने से चौका ओवर ब्रिज के रेलिंग से टकरा गया. जिससे वैन के ऊपर बैठे एक सब्जी कारोबारी घायल हो गया. घायल की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के आदरडीह गांव निवासी कार्तिक महतो के रूप में हुई है.