देपालपुर: देपालपुर में करणी सेना की तहसील स्तरीय बैठक संपन्न, हरदा आंदोलन पर हुई चर्चा
देपालपुर के ग्राम बैगन्दा में करणी सेना की तहसील स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक शनिवार शाम 5 बजे से शुरू हुईं। इस दौरान पहले देपालपुर के महाराणा चौक पर महाराणा प्रताप कि मुर्ती पर माल्यार्पण किया। इसके बाद करणी सेना के सदस्यों का मिलन समारोह हुआ। इस बैठक में हरदा_आंदोलन जो कि 21 नवंबर को होना उस पर चर्चा हुई। बैठक में करणी सेना इंदौर जिला अध्यक्ष ऋषिराज उपस्थित