बिंदकी: बिंदकी में संकीर्तन महिला मंडल ने गीत-संगीत द्वारा 'कौन बनेगा करोड़पति' में 12,50,000 का इनाम पाने वाली आस्था को दी बधाई
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के मोहल्ला घियाही गली स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में रविवार की शाम करीब 5:00 बजे श्री राधा कृष्ण संकीर्तन महिला मंडल द्वारा गीत संगीत और कीर्तन के माध्यम से मुंबई में हुए कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में 1250000 रुपए का इनाम जीतने वाली बिंदकी निवासी आस्था ओमर को बधाई दी और सम्मानित किया। नगर पालिका चेयरमैन आदि लोग रहे।