घुवारा: कुटोरा में घरेलू विवाद में चले लाठी-डंडे, एक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
भगवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटोरा में घरेलू विवाद के दौरान दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने से 60 वर्षीय चन्नू अहिरवार की मौत हो गई। परिजन घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। थाना प्रभारी भगवा ने मंगलवार की शाम करीब 7 बजे बताया कि वह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं।