कुडू: किसान वर्ष में तीन फसल लें, तिलहन-दलहन से बढ़ेगी आमदनी; सरकार देगी 50% अनुदान: उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद
Kuru, Lohardaga | Nov 24, 2025 कुडू प्रखंड के चिरी पंचायत स्थित संजय गांधी उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार दोपहर 12 बजे राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।