सरैया: बखरा चौक स्थित विनायक गैस एजेंसी के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टेंपो को टक्कर मारी, पांच घायल
सरैया थाना क्षेत्र में एन एच 722 रेवा रोड में बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंडक नदी के तट रेवा घाट स्नान करने जाने के क्रम ने एक स्कार्पियो और दो टेम्पू की टक्कर में 5 लोग जख़्मी हो गए. एक टेम्पू में सवार 4 लोगों के जख़्मी होने पर परिजन सरैया बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक ले गए. वहीं दूसरे टेम्पू के जख़्मी सवारी थाबा क्षेत्र के बहिलवारा भूआल