नादौन: नादौन में रामलीला के दौरान भगवान श्री राम की बारात निकाली गई, कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
नादौन के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान भगवान श्री राम की बारात शहर में निकाली गई। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। बारात से पहले सीता स्वयंवर का भी आयोजन किया गया जिसमें परशुराम के धनुष को श्री राम ने तोड़ा। लक्ष्मण और परशुराम के बीच संवाद को भी दिखाया गया। भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे कलाकार ने भूमिका निभाई।