हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ साइबर थाना पुलिस ने 7 लाख 87 हजार 825 रुपए की साइबर ठगी के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हनुमानगढ़ साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में गत दिनों परिवादी योगेश ज्याणी की ओर से हनुमानगढ़ के साइबर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। आरोपी ने परिवादी से 7 लाख 87 हजार 825 रुपए की साइबर ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपी से साइबर थाना पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है।