लखनौर: औंक्सी गांव में पुलिस ने चुलाई शराब बनाने का उपकरण ज़ब्त किया, शराब बनाने में शामिल एक महिला गिरफ्तार
लखनौर थाना क्षेत्र के औंक्सी गांव में लखनौर थाना पुलिस ने रविवार सुबह में छापेमारी कर एक महिला को शराब बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बस्ती में कांति देवी उर्फ फेकनी देवी देसी चुलाई शराब बनाती है।