मनोहरथाना: बांसखेड़ा में वर्षों से बंद रास्ता और श्मशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया
मनोहर थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा में उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल के निर्देशन में तहसीलदार माधोलाल बैरवा द्वारा कई वर्षों से बंद पड़े आम रास्ते एवं गैर मुमकिन शमशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।यह कार्रवाई राजस्व विभाग की टीम द्वारा की गई। जिसमें भू-अभिलेख निरीक्षक बलराम मीणा एवं पटवारी सत्यनारायण मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।