भाटपार रानी: जिरासों गांव में युवक पर चली गोली, पुलिस ने इटउरा हजम तिराहे के पास से एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मईल थाना क्षेत्र के जिरासो गांव में अनमोल मिश्रा के ऊपर फायरिंग हुई थी। जिसमें अनमोल घायल हो गए थे। इस मामले में उनकी मां ने पुलिस को तहरीर दी थी।पुलिस ने दो लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस ने सोमवार की दोपहर 12:00 बजे इटउरा हजम तिराहे के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जो बलिया जिले के हल्दिया थाना क्षेत्र का रहने वाला कृष्ण गुप्ता है।