भैयाथान: युवा जोश का नया अध्याय, सिरसी के रूपेंद्र बने भाजयुमो सूरजपुर जिला महामंत्री
युवा जोश का नया अध्याय: सिरसी के रूपेंद्र बने भाजयुमो सूरजपुर जिला महामंत्री भैयाथान गुरुवार दोपहर 2 बजे भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति और जिलाध्यक्ष-महामंत्रियों की सूची जारी होते ही जिले में उत्साह का दौर छा गया। भैयाथान क्षेत्र के सिरसी निवासी रूपेंद्र कुशवाहा को भाजयुमो का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी अथक मेहनत, संगठन के प्रति समर्पण