मधेपुरा: मद्य निषेध विभाग ने तिलकोरा और भान टेकठी गांव से शराब पीने के जुर्म में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
मद्य निषेध विभाग जिले के विभिन्न चौक चौराहे पर शराब की नेक्सस को ध्वस्त करने के दौरान की गई छापामारी में 14 सितंबर को 2:00 बजे दिन में तिल कोरा गांव से विनय कुमार यादव को एवं भान टेकठी गांव से सुखदेव राम को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया 15 सितंबर को 3:00 बजे दिन में दोनों शराबी को मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय में किया पेश पुलिस अभिरक्षा में