अरवल: विधानसभा अरवल से दिव्या भारती कल करेंगी नामांकन, चुनाव में खड़ा कर सकती हैं बखेड़ा
Arwal, Arwal | Oct 19, 2025 समाजसेवी दिव्या भारती के द्वारा कल नामांकन किया जाएगा अरवल विधानसभा से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे दिव्या भारती ने कई ऐसे सामाजिक कार्य किए हैं जिनसे वोटरों से उनकी आशा पूरी तरह से प्रबल हो गई है दिव्या भारती में जानकारी नामांकन की तैयारी पूरी कर लिया गया है और हर्बल विधानसभा से विधायक पद के लिए दावेदारी तो कहेंगे।