बगीचा: मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना के तहत सन्ना से चम्पा और कैलासगुफा से बगीचा रूट पर बसों का होगा संचालन
जनसंपर्क कार्यालय जशपुर से शनिवार की शांम लगभग 5 बजे प्राप्त जानाकरी के अनुसार,मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा याेजना के तहत अब बगीचा विकासखण्ड के दाे रूटाें पर सन्ना से चम्पा एंव कैलासगुफा से बगीचा तक 5 अक्टूबर से बसाें का संचालन किया जायेगा,जिसके लिए दाे बसें अपने निर्धारित समय पर अपने रूटाें पर बसें चलेगी,जिससे ग्रामीण क्षेत्राें में लाेगाें काे आवागन की