मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा भोपाल रोड नमामि पैलेस के सामने में रोड पर पानी बह रहा है जिससे आने जाने वाले नागरिक लगातार रोड के आसपास गिर जाते हैं हमने जानकारी ली है एक्सीडेंट भी यहां हो सकता है प्रशासन ध्यान दें पानी निकासी की बिगड़ी व्यवस्था ठीक करें जिससे अपनी बहन ना हो हमने जाकर जानकारी ली क्षेत्रीय विधायक मंत्री प्रशासन अधिकारी ध्यान दें।