रावतभाटा: रावतभाटा में एनपीसीआईएल की बाउंड्री वाल पर 'खनन खेल', ठेकेदार की मनमानी से सरकारी राजस्व को लगा झटका
विजय सिंह ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया कि रावतभाटा की गुर्जर बस्ती के पास देव नारायण मंदिर क्षेत्र में NPCIL की बाउंड्री वाल का निर्माण ठेकेदार चौहान ब्रदर्स की फर्म द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन दीवार निर्माण में ठेकेदार ने रॉयल्टी भुगतान से बचते हुए वन विभाग की भूमि से जेसीबी द्वारा अवैध पत्थर खनन शुरू कर दिया। टेंडर में स्पष्ट था कि पत्थर अधिकृत माइंस से ही