जिले के मंडरायल उपखंड क्षेत्र में आए दिन असामाजिक तत्वो के द्वारा विभिन्न वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए करौली मार्ग स्थित नीदर मौड से PWD चोकी तक रखी अवैध गुमठियों को हटाने की मांग करते हुए 30 दिसम्बर मंगलवार को मंडरायल एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उक्त गुमटियों पर सामाजिक तत्वों के ठहराव को लेकर के जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।