पातेपुर: पातेपुर प्रखंड मुख्यालय के BRC परिसर में बना विधानसभा चुनाव डिस्पैच केंद्र, तेज़ी से चल रही तैयारी
पातेपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। आगामी 6नवंबर को होने वाली मतदान के लिए BRC भवन परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। यहां बड़ा पंडाल में अलग अलग काउंटर बनाए जा रहे है। शनिवार की दोपहर 2 बजे के करीब CO प्रभात कुमार ने बताया कि डिस्पैच सेंटर का लगभग काम पूरा हो चुका है। बाकी बचे कार्य को पूरा कराया जा रहा है। काम जारी