शनिवार को दोपहर 1:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर गेट थाना पुलिस की तत्परता से जागरण का खोया बैग मिला, जायरीन ने जताया आभार,अजमेर दरगाह की जियारत करने आए एक जायरीन का कीमती बैग अलवर गेट थाना पुलिस की तत्परता से सुरक्षित मिल गया। जानकारी के अनुसार जायरीन का बैग अज्ञात कारणों से मार्टिन ब्रिज के पास गिर गया था।