संभल: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस की बैठक का आयोजन, कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को जानकारी दी
जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र से आए कृषि वैज्ञानिक द्वारा समसामयिक फसल धान की अधिक पैदावार व इन फसलों में होने वाले कीट रोग नियंत्रण हेतु विस्तार से जानकारी देकर किसानों को देकर जागरूक किया गया। साथ ही सूर्य घर मुक्ति बिजली योजना रूट मैप पर सोलर पैनल लगवाने को लेकर भी जागरूक किया गया।