चौहटन: चौहटन थाना क्षेत्र के सणाऊ गांव में बाइक स्लिप होने से एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल
Chohtan, Barmer | Oct 23, 2025 चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के सणाऊ गांव में बाइक स्लिप होने से दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। जहां पर बाइक पर सवार दो युगों में से एक ही मौके पर मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायलहो गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम का शव परिजनों को सौंप दिया है आगे की कार्रवाई जारी है। मृतक युवक सणाऊ गांव का निवासी था।