सारन जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण के नेतृत्व में सोनपुर अनुमंडल के नयागांव स्थित गूगल सिंह उच्च विद्यालय में शिक्षक दरबार का आयोजन किया गया।आयोजन का उद्देश्य सोनपुर, दरियापुर और दिघवारा प्रखंडों के शिक्षकों के बकाया वेतन व अन्य समस्याओं का त्वरित समाधान करना था।रविवार शाम 5 बजे शिक्षक अमरनाथ ओझा ने बताया कि दरबार में सोनपुर के 96, दरियापुर के52और दिघवार