खातेगांव: नर्मदा प्रवाह यात्रा का विधानसभा में नेमावर, खातेगाँव और कन्नौद में भव्य स्वागत
मंगलवार शाम 6 बजे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित युनिटी मार्च पदयात्रा के अंतर्गत नागपुर से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात के लिए प्रस्थान करने वाली यूनिटी मार्च (नर्मदा प्रवाह यात्रा ) का विधानसभा में आगमन पर नेमावर, खातेगाँव एवं कन्नौद में भव्य स्वागत किया ।