औराई: औराई के माधोसिंह में मालवाहक की टक्कर से 14 वर्षीय स्कूटी सवार बालक की हुई मौत
Aurai, Bhadohi | Sep 22, 2025 भदोही के मधोसिंह स्थित कोहिनूर कार्पेट के सामने ओवरब्रिज के नीचे सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार छोटे हाथी ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे 14 वर्षीय अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परवेज (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। परवेज को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। दोनों युवक गोपीगंज सामान पहुंचाने जा रहे थे। हादसे के बाद हाथी चालक