महाराजपुर: गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने गरेला के पास से स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
गढ़ीमलहरा थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के गरेला के पास से महोबा जिले के रहने वाले उदयभान तिवारी को 11 ग्राम से अधिक की स्मेक के साथ गिरफ्तार किया और उस पर कार्यवाही की गई है। इस मामले की जानकारी का प्रेसनोट गढ़ीमलहरा पुलिस ने आज 18 सितंबर शाम 5:00 बजे जारी किया है।