कुचामन सिटी: कृषि मंडी रोड पर प्रॉपर्टी व्यवसायी पर हुआ हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, मामला दर्ज
कृषि मंडी रोड पर कुचामन के एक प्रॉपर्टी व्यापारी पर हमला किया गया। जानकारी के अनुसार व्यापारी सिकंदर खींची पर हमला हुआ इस दौरान उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। सिकंदर खींची का राजकीय जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने कुचामन थाने में नामजद के खिलाफ प्रकरण कराया।