गुरुवार शाम 7 बजे शासकीय अधिवक्ता हिम्मत सिंह कुशवाहा बताएं कि इसी साल मार्च महीने में ग्राम इमलावदा निवासी कीरत सिंह राजपूत के साथ उसके ही भाई ज्ञान सिंह ने जमीन विवाद पर डंडे से मारपीट पर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान 17 मार्च को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।