मछलीशहर: जौनपुर में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को रौंदा, मौके पर हुई मौत
पवारा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के पास शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार ने 26 वर्षीय फोटो देवी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव की निवासी और अजय यादव की पत्नी थी। बताते हैं कि महिला पैदल कहीं जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मारी