मेहगांव: आलोक राकेश शुक्ला ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शोकाकुल परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की
Mehgaon, Bhind | Nov 1, 2025 मेहगांव विधानसभा के क्षेत्र के रोन ,मेदवा, इंदुरखी, ररुआ, चंदावली, गौरई, मेहदा, लाडमपुरा आदि लगभग आधा दर्जन गांवों में शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचकर आलोक राकेश शुक्ला ने शनिवार को लगभग 5:00 बजे शोक संवेदनाएं व्यक्त की। एवं गौरई डोंडरी में त्रयोदशी शांति भोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।