कुक्षी: बाग थाना क्षेत्र में 3 वर्ष पहले हुए दुष्कर्म के मामले में न्यायालय कुक्षी ने आरोपी को 10 वर्ष की सजा सुनाई
Kukshi, Dhar | Sep 17, 2025 बाग थाना क्षेत्र में दिनांक 7/5/2022 को ग्राम तिखीबयडी में आरोपी राजा उर्फ राजू पिता सदन ने घरेलू कार्य कर रही पिडिता के साथ दुष्कर्म किया था मामले में बाग पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया अनुसंधान के दोरान 3,वर्ष चले प्रकरण में 12 महत्वपूर्ण साक्ष्यों के कथन पर से न्यायालय कुक्षी में आरोपी को 10 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई