दांतारामगढ़: पलसाना में आयोजित दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई
सीकर के पलसाना के शहीद सीताराम कुमावत एवं सेठ केएल ताम्बी राउमावि में आयोजित हुई तो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुई। शहीद सीताराम कुमावत एवं दिवंगत विवेक बिजारणिया व सतीश राव की स्मृति में आयोजित हुई बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग दिया। फाइनल मुकाबले में एसके सीकर टीम रॉयल क्लब पलसाना को हराकर विजेता बनी।